Giridih News: नाइजर में फंसे मजदूरों की रिहाई को ले विदेश मंत्री से मिलीं मंत्री अन्नपूर्णा देवी
Giridih News: दक्षिण अफ्रीका के नाइजर में फंसे बगोदर के पांच प्रवासी मजदूरों की सकुशल रिहाई को लेकर बाल विकास मंत्री सह कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी ने मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलीं. उन्हें ज्ञापन भी सौंपा है. इस दौरान उन्होंने मजदूरों की जल्द रिहाई समेत कई बिंदुओं पर अपनी बातें रखी. उनकी बातों को गंभीरतापूर्वक सुनने के बाद विदेश मंत्री ने मजदूरों की जल्द सकुशल रिहाई को लेकर उन्हें आश्वस्त किया है.
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने नाइजर में फंसे मजदूरों के परिजनों में रूपा देवी, शांति देवी, बुधनी देवी, महेश कुमार महतो से दूरभाष से बात कर विदेश मंत्री से हुई वार्ता से भी अवगत करायी है. परिजनों हिम्मत देते हुए कहा कि भारत सरकार लगातार प्रयासरत है, जल्द ही सभी मजदूर सकुशल घर लौटेंगे.
नाइजर में फंसे मजदूरों के परिजनों का हाल चाल लिया
इधर, सांसद प्रतिनिधि महेश मिश्रा, मुखिया तुलसी महतो, राजू सिंह, जितेंद्र सिंह, बिनोद यादव, लक्ष्मण दास ने भी नाइजर में फंसे मजदूरों के परिजनों का हाल चाल लिया है. बता दें कि 25 अप्रैल को नाइजर में बगोदर के पांच मजदूरों में संजय महतो, चंद्रिका महतो, फलजीत महतो, राजू महतो और उत्तम महतो का अपहरण कर लिया गया है, जिनकी सकुशल वापसी को लेकर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी लगातार विदेश मंत्री के संपर्क में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
