Giridih News: ट्रेनिंग के बाद घर लौटे अग्निवीर का स्वागत

Giridih News: मो आसिफ के पिता मजदूरी करते हैं. मो आसिफ ने भी विषम परिस्थिति में पढ़ाई जारी रखी और यह सफलता हासिल की.

By MAYANK TIWARI | June 8, 2025 10:21 PM

गावां प्रखंड अंतर्गत बाजपुर निवासी कुंदन कुमार की अग्निवीर ट्रेनिंग पूरी होने पर रविवार को गांव में भव्य स्वागत किया गया. कुंदन ने अहमदनगर (महाराष्ट्र) ट्रेनिंग सेंटर से आठ माह की ट्रेनिंग पूरी की है. गांव लौटने पर माता व ग्रामीणों ने माला पहनाकर स्वागत किया. मां ने आरती उतारी, बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया. कुंदन के पिता छोटन सिंह गांव में मजदूरी करते हैं. कुंदन ने सरकारी स्कूल में पढ़ाई की. पढ़ाई के साथ मजदूरी भी की. सेना में जाने की तैयारी जारी रखी. कुंदन ने माता को सेना की कैप पहनाकर सम्मानित किया. इधर, अग्निवीर में चयनित सदर प्रखंड के मोती मोहल्ला बुढ़ियाखाद निवासी मो शमीम के पुत्र मो आसिफ रजा का भी ग्रामीणों ने ट्रेनिंग के बाद घर लौटने पर स्वागत किया गया. मो आसिफ के पिता मजदूरी करते हैं. मो आसिफ ने भी विषम परिस्थिति में पढ़ाई जारी रखी और यह सफलता हासिल की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है