Giridih News: पारिवारिक विवाद के बाद युवती ने खाया कीटनाशक

Giridih News: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजेंद्रनगर में शुक्रवार को एक 21 वर्षीय युवती ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या की कोशिश की.

By MAYANK TIWARI | June 21, 2025 2:13 AM

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजेंद्रनगर में शुक्रवार को एक 21 वर्षीय युवती ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या की कोशिश की. हालांकि समय रहते परिजनों द्वारा उसे सदर अस्पताल पहुंचाने के कारण उसकी जान बच गयी. मिली जानकारी के अनुसार युवती की शुक्रवार दोपहर अपनी मां से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी थी. बहस के दौरान मां द्वारा डांटे जाने पर वह आक्रोशित हो गयी और घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया. डॉक्टरों ने बताया कि यदि इलाज में थोड़ी भी देर हो जाती, तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी. फिलहाल उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है. मामले को लेकर मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि घटना के संबंध में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है