Giridih News :बेंगाबाद में एसयूवी की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत

Giridih News :बेंगाबाद-गिरिडीह नेशनल हाइवे पर बनहत्ती के पास रविवार की शाम एसयूवी की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सक ने एक युवक की मौत की पुष्टि की.

घटना को अंजाम देकर चालक वाहन सहित भाग निकला. सूचना मिलने पर बेंगाबाद पुलिस और पीड़ितों के परिजन सदर अस्पताल पहुंच गये. बताया जाता है कि बारासोली निवासी सुमित कुमार तुरी, सागर कुमार तुरी और कुंदन कुमार तुरी बाइक से गिरिडीह गये थे. शाम के वक्त तीनों घर लौट रहे थे. बनहत्ती में विपरीत दिशा से गिरिडीह की ओर जा रहे एसयूवी से टक्कर हो गयी. इसके बाद तीनों सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गये. तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. चिकित्सक ने कुंदन कुमार तुरी (18) को मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि कुंदन चार भाइयों में छोटा था. उसकी मौत की खबर से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. एसआइ विजय कुमार मंडल ने बताया कि फरार एसयूवी की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला जा रहा है.

संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत

भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के जगशिमर गांव के युवक उपेंद्र यादव (33) की मौत रविवार को हो गयी. मौत का कारण स्पष्ट नहीं है. आशंका जतायी जा रही है कि सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हुई है, लेकिन घटनास्थल पर युवक की बाइक नहीं रहने से परिजन सशंकित हैं. उपेंद्र यादव जमुनिया जंगल के पास सड़क के किनारे बेहोशी हालत में पड़ा था. उसे इलाज के लिए सीएचसी देवरी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वग चतरो बाजार से वापस जगशिमर लौट रहा था. की सूचना पर देवरी थाना के एएसआई बुद्धदेव उरांव सीएचसी पहुंचे और जांच में जुट गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By PRADEEP KUMAR

PRADEEP KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >