Giridh News :मतदाता दिवस को ले निकली रैली, लोगों ने ली शपथ

Giridh News :16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रविवार को झंडा मैदान गिरिडीह से साइकिल रैली निकाली गयी. साइकिल रैली झंडा मैदान से समाहरणालय कार्यालय पपरवाटांड़ होते हुए गिरिडीह स्टेडियम में संपन्न हुई.

गिरिडीह स्टेडियम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी रामनिवास यादव ने अधिकारियों व कर्मियों को मतदाता प्रतिज्ञा की शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान का काफी महत्व है. मतदाता दिवस का मुख्य थीम ‘माई इंडिया, माई वोट’ नॉव टैगलाइन ‘सिटिजन एट द हर्ट ऑफ इंडियन डेमोक्रेसी’ है. वर्ष 2011 से हर चुनाव में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस पर 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है.

राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है दिवस

मतदाता दिवस सभी भारत के नागरिकों को अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है. इस आयोजन का उद्देश्य हर व्यक्ति के लिए मतदान करने के प्रति जागरूक करना है. प्रत्येक नागरिक का मतदान प्रक्रिया में भागीदारी जरूरी है, ताकि हमारा लोकतंत्र और सशक्त व मजबूत हो. डीसी श्री यादव ने शपथ भी दिलायी. हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मौके पर एसपी डॉ विमल कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By PRADEEP KUMAR

PRADEEP KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >