Giridih News: बाइक चोरी करने वाले गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Giridih News: डुमरी इंस्पेक्टर राजेंद्र महतो ने जानकारी देते हुए कहा कि बाइक चोर गिरोह के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस ने शुक्रवार रात बोकारो के सुरही से सहदुल उर्फ राजू अंसारी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर पांच बाइक बरामद की.

By MAYANK TIWARI | June 22, 2025 1:43 AM

निमियाघाट पुलिस ने छापेमारी कर नावाडीह थानाक्षेत्र के सुरही से शुक्रवार रात बाइक चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को हिरासत में लिया और उसके निशानदेही पर चोरी का पांच बाइक बरामद की. साथ ही आरोपी को शनिवार को जेल भेज दिया गया. डुमरी इंस्पेक्टर राजेंद्र महतो ने जानकारी देते हुए कहा कि बाइक चोर गिरोह के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस ने शुक्रवार रात बोकारो के सुरही से सहदुल उर्फ राजू अंसारी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर पांच बाइक बरामद की. बताया कि 27 मई को इसरी बाजार के अरगाघाट रोड से एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गयी थी. 30 मई को निमियाघाट थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामले के उद्भेदन के लिये उनके नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया था. इसमें निमियाघाट थाना प्रभारी सुमन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक मो शमीम अख्तर और पुलिस के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है