Giridih News :पोखर में फिसलकर गिरने से बच्चे की मौत

Giridih News :बेंगाबाद में एक बच्चे की मौत पोखर में डूबने से हो गयी. वहीं, बिरनी में एक कुएं से नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गयी.

बेंगाबाद. कर्णपुरा पंचायत के बिजलीबथान गांव में दो वर्षीय बालक के पोखर में डूबने से स्थिति गंभीर हो गयी. उसे बाहर निकालकर इलाज के लिए गिरिडीह के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि धनराज वर्मा की पत्नी शनिवार की दोपहर में धान काटने खेत की ओर गयी थी. वह अपने साथ अपने दो वर्षीय पुत्र सक्षम कुमार को भी ले गयी. महिला धान काट रही थी, जबकि उसका पुत्र बगल में खेल रहा था. खेल के दौरान वह पास में स्थित पोखर में फिसलकर गिर गया और गहरे पानी में डूब गया. बच्चे को पोखर में गिरते देख उसकी मां ने हो हल्ला किया. हल्ला सुनकर आसपास खेत में काम कर रहे किसान पहुंचे और बच्चे को बाहर निकाला. उसे गिरिडीह ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. देर शाम को शव को गांव लाया गया.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव

भरकट्टा ओपी क्षेत्र अंतर्गत मंझलाडीह धोबियाटांड़ के एक कुएं से नवजात शिशु का शव बरामद हुआ. इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. उसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. ग्रामीण नवजात शिशु के शव की पहचान नहीं कर पाये. घटना शुक्रवार की है. घटना की सूचना पर ओपी प्रभारी अमन सिंह पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से नवजात शिशु का शव कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर गिरिडीह ले गये. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. पुलिस शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराने धनबाद ले गयी. ओरी प्रभारी ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव को 72 घंटे तक पहचान के लिए रखा जायेगा. उसके बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर पुलिस शव का अंतिम संस्कार कर देगी. मंझलाडीह पंचायत के मुखिया सत्येंद्र राउत व ग्रामीणों ने कहा कि धान काटने के लिए ग्रामीण खेत गये थे. खेत के रास्ते में कुएं नवजात शिशु का शव देखा. हो हल्ला होने के बाद ग्रामीणों की भीड़ वहां लग गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By PRADEEP KUMAR

PRADEEP KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >