Giridih News: शहीद बसंत पाठक की 46वीं पुण्यतिथि मनी

Giridih News: नौ जुलाई को मरगोडीह में धनेश्वर मंडल के पुण्यतिथि को सफल बनाने का आह्वान किया.

By MAYANK TIWARI | June 23, 2025 2:33 AM

प्रखंड के जोराआम में रविवार को झामुमो ने शहीद बंसत पाठक की 46वीं पुण्यतिथि मनायी. झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, जिला सचिव महालाल सोरेन, प्रखंड अध्यक्ष चांदमल मरांडी, प्रखंड सचिव मो शब्बीर, भैरो वर्मा, दिलीप मंडल, ध्रुवदेव पंडित, हलधर राय, बैजनाथ राणा, मुफ्ती मो सईद आलम समेत अन्य ने शहीद बंसत पाठक की शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कहा कि बंसत पाठक दिशोम गुरु शिबू सोरेन के साथ मिलकर झारखंड आंदोलन में भाग लिया. महाजनी प्रथा के खिलाफ आंदोलन में उन्होंने सक्रिय भूमिका निभायी थी. उनकी कमी हमेशा खलेगी. इस दौरान उनके वेदी स्थल को पर्यटन स्थल के रूप विकसित करने का कार्य का शिलान्यास किया गया. नौ जुलाई को मरगोडीह में धनेश्वर मंडल के पुण्यतिथि को सफल बनाने का आह्वान किया. मौके पर मेदनीसारे के मुखिया दशरथ किस्कू, अशोक सोरेन, मो आलम, छोटे पाठक, जितेंद्र मंडल, सनातन चौड़े, जयप्रकाश पंडित, मो कासिम, दीपक तुरी, अनिल टुडू, मो जाकिर आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है