Giridih News: सड़क दुर्घटना में नवजात सहित तीन घायल
Giridih News: बेंगाबाद-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर हरिजन टोला के पास सोमवार की दोपहर मवेशी के सड़क पर आ जाने से बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गया. इससे बाइक पर सवार एक दुधमुंहे बच्चे सहित तीन लोग घायल हुए. घायलों का ईलाज बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल में चल रहा है.
सियांटांड़ गांव निवासी पवन राणा अपनी मां, पत्नी व डेढ माह के बच्चे के साथ बाइक पर सवार होकर गिरिडीह गया था. दोपहर में सभी वापस अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान हरिजन टोला के पास एक मवेशी सड़क पर आ गया. इससे बाइक में ओरवलोड होने के कारण पवन राणा का संतुलन बिगड़ गया और सभी बाइक से नीचे गिर गये. इसमें पवन राणा, उसकी मां मुनियां देवी और नवजात घायल हो गया. पवन की पत्नी सुरक्षित है. तीनों घायलों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से ईलाज के लिए बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक के नहीं रहने के कारण घायलाें को परेशानी उठानी पड़ी. काफी देर तक तब कोई नहीं आया तो वहां मौजूद आउटसोर्सिंग कर्मियों के लोगों ने घायलों की मरहम पट्टी करते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर क्षतिग्रस्त बाईक को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
