Giridih News: भाकपा माले की 21 सदस्यीय लोकल कमेटी का हुआ पुनर्गठन

Giridih News: भाकपा माले बेड़ोडीह लोकल कमेटी का सम्मेलन सोमवार को फतेहपुर यादव टोला में आयोजित किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता जिला कमिटी सदस्य रामकिशुन यादव ने की.

By MAYANK TIWARI | April 8, 2025 12:34 AM

सम्मेलन में बतौर पर्यवेक्षक जिला कमेटी सदस्य कुलदीप राय उपस्थित थे. सर्वसम्मति से 21 सदस्यीय लोकल कमिटी का पुनर्गठन किया गया. कमेटी में सर्व सम्मति से बलबीर कुमार को सचिव चुना गया.

भ्रष्टाचार के खिलाफ जनांदोलन को तेज करना है : रामकिशुन

अध्यक्षता कर रहे जिला कमिटी सदस्य रामकिशुन यादव ने कहा कि बेड़ोडीह पंचायत के हर गांव मुहल्ले में पार्टी को मजबूत करते हुए लाल लहर को पैदा करना है. विकास कार्यों में जन नियंत्रण कायम करने के लिए लूट व भ्रष्टाचार के खिलाफ जनांदोलन को तेज करना है.

ये लोग थे मौजूद

मौके पर राजकुमार सिंह, दर्शन पंडित, मांझो सिंह, शास्त्री ठाकुर, सुरेश यादव, कृष्णलाल यादव, लाला अशोक कुमार, मुस्तकीम अंसारी, पूरण यादव, मनोज यादव, अशोक यादव, दुखन यादव, रघुनंदन राय, शंभूशरण सिंह, किशुन साह, ठाकुर साह, शोभन वर्मा, अनुज कुमार यादव, नूनेश्वर यादव, मणि यादव, तेजलाल यादव, भोला यादव, हरेंद्र यादव आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है