नसबंदी-बंध्याकरण में लक्ष्य से गिरिडीह पीछे

नसबंदी में गांडेय, गांवा, जमुआ व धनवार व बंध्याकरण में गांडेय फिसड्डी गिरिडीह : सरकार की दो महत्वपूर्ण योजनाओं में गिरिडीह लक्ष्य से काफी पीछे चल रहा है. नसबंदी व बंध्याकरण सरकार की दो ऐसी योजनाएं हैं जिस पर विभाग का खास फोकस रहता है. विभागीय समीक्षा के बावजूद गांडेय, गांवा, जमुआ व धनवार में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 24, 2020 12:13 AM

नसबंदी में गांडेय, गांवा, जमुआ व धनवार व बंध्याकरण में गांडेय फिसड्डी

गिरिडीह : सरकार की दो महत्वपूर्ण योजनाओं में गिरिडीह लक्ष्य से काफी पीछे चल रहा है. नसबंदी व बंध्याकरण सरकार की दो ऐसी योजनाएं हैं जिस पर विभाग का खास फोकस रहता है. विभागीय समीक्षा के बावजूद गांडेय, गांवा, जमुआ व धनवार में गत नौ माह में नसबंदी का एक भी आपरेशन नहीं हुआ है. गांडेय तो बंध्याकरण आपरेशन में भी फिसड्डी रहा है. विदित हो कि प्रचार-प्रसार के साथ लाभुकों को आर्थिक लाभ भी दिया जाता है. बावजूद इसके प्रखंडों में बंध्याकरण में लक्ष्य आधा हासिल नहीं हो पाया है. नसबंदी का तो और भी बुरा हाल है.
चार प्रखंडों में नसबंदी शून्य : सिविल सर्जन डा अवधेश कुमार सिन्हा की मानें तो सत्र 2019- 2020 में जिला को नसबंदी ऑपरेशन के लक्ष्य 293 के एवज में दिसबंर तक मात्र 20 आपरेशन हो सके थे. लक्ष्य के अनुपात में सफलता दर मात्र सात प्रतिशत रही. सरकारी आकंड़ों के अनुसार नसबंदी में गांडेय में 15, गांवा में 14, जमुआ में 30 व धनवार में नसबंदी का लक्ष्य 32 के एवज में गत दिसबंर तक नौ माह में एक भी नसबंदी नहीं हुई.

Next Article

Exit mobile version