जमुआ : झारखंड की तकदीर और तस्वीर संवारने के लिए है यह चुनाव : जेपी नड्डा

जमुआ : भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि यह चुनाव झारखंड की तकदीर व तस्वीर संवारने के लिए है. चुनाव आते ही विपक्षी पार्टियों के लोग बड़े-बड़े वादे करने लगते हैं. वैसे लोगों को सबक सिखाने के लिए जनता को संकल्प लेना होगा. ये बातें उन्होंने गुरुवार को जमुआ के इंदिरा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 6, 2019 9:44 AM

जमुआ : भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि यह चुनाव झारखंड की तकदीर व तस्वीर संवारने के लिए है. चुनाव आते ही विपक्षी पार्टियों के लोग बड़े-बड़े वादे करने लगते हैं. वैसे लोगों को सबक सिखाने के लिए जनता को संकल्प लेना होगा. ये बातें उन्होंने गुरुवार को जमुआ के इंदिरा गांधी मैदान में भाजपा की विजय संकल्प जनसभा में कहीं.

उन्होंने बिरसा मुंडा की इस धरती को नमन करते हुए कहा कि आज चुनावी सभा में जो भीड़ उमड़ रही है, इससे साफ हो गया है कि यहां की जनता भाजपा को समर्थन करने के लिए एकजुट है. कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों की सपनों को साकार कर रही है. कहा कि कश्मीर में धारा 370 खत्म होने के बाद वहां के लोग अमन-चैन की जिंदगी जी रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version