गिरिडीह : धनवार में धराये दो साइबर अपराधी गये जेल

गिरिडीह : धनवार थाना इलाके में धराये दो साइबर अपराधियों के खिलाफ साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद नामजद अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है. जेल भेजे गये नामजदों में हिरोडीह थाना के सुरही निवासी मदन राय व कोडरमा थाना के सतगावां थाना इलाके के मरचोई निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2019 1:12 AM
गिरिडीह : धनवार थाना इलाके में धराये दो साइबर अपराधियों के खिलाफ साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद नामजद अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है. जेल भेजे गये नामजदों में हिरोडीह थाना के सुरही निवासी मदन राय व कोडरमा थाना के सतगावां थाना इलाके के मरचोई निवासी विजय सिंह शामिल हैं.
यह प्राथमिकी धनवार थाना इलाके के ठेकटांङ निवासी मुकेश कुमार के आवेदन पर दर्ज की गयी है. बताया कि गुरुवार की दोपहर एक बजे वह राजधनवार बाजार स्थित एटीएम बूथ से पैसा निकालने गया था. इस बीच एटीएम बूथ के अंदर पहले से खड़े व्यक्ति ने उसके हाथ से एटीएम कार्ड ले लिया और अपने हाथ में रखे एक डिवाइस में स्वाइप करने के बाद कहा अब ठीक है.
उसे शक हुआ और जब उसने उक्त संदिग्ध से पूछताछ करना शुरू किया तो विजय सिंह नामक व्यक्ति आ गया और उससे उलझने लगा. शोर होने पर लोग जुटे और पुलिस को सूचित किया. पुलिस पहुंची तो दोनों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये दोनों साइबर अपराधियों के पास से एटीएम कार्ड, मोबाइल समेत कई सामान मिला है.