बच्चा चोर के शक पर चार लोगों की फजीहत

जमुई जिला (बिहार) के रहनेवाले हैं चारों झारखंड धाम से पूजा कर कार से लौट रहे थे सभी तिसरी : बच्चा चोर के संदेह पर शुक्रवार को तिसरी में जमुई जिला (बिहार) के चार लोगों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी. चारों को थानसिंहडीह थाना लाया गया, जहां पर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. बताया जाता […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 14, 2019 2:58 AM

जमुई जिला (बिहार) के रहनेवाले हैं चारों

झारखंड धाम से पूजा कर कार से लौट रहे थे सभी
तिसरी : बच्चा चोर के संदेह पर शुक्रवार को तिसरी में जमुई जिला (बिहार) के चार लोगों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी. चारों को थानसिंहडीह थाना लाया गया, जहां पर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर को एक वैगन आर कार पलमरूवा होकर गुजर रही थी. कार के अंदर बच्चे के रोने की आवाज सुनकर लोगों को बच्चा चोरी का संदेह हुआ. इसके बाद काफी संख्या में लोग जुट गये और बाइक से कार का पीछा करने लगे. इस बीच थानासिंहडीह थाना को भी सूचना दी गयी.
सूचना पर थाना की पुलिस सक्रिय हुई और बैरियर लगाकर वाहन को रोका गया. वाहन को रोकने पर उसपर चार लोग सवार मिले. उनसे पूछताछ के बाद थाना प्रभारी मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि चारो व्यक्ति जमुई के रहनेवाले हैं. सभी पूजा करने झारखंडधाम गये थे. झारखंडधाम से वापसी क्रम में गाड़ी में म्यूजिक बजाया जा रहा था. जो गाना बज रहा था उसमें बच्चे की रोने की आवाज आ रही थी. इस आवाज को सुनकर पलमरूवा के लोगों को लगा कि वाहन पर सवार लोग बच्चा चोर हैं . उन्होंने कहा कि फिर भी उन चारों के बारे में गहन जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version