Giridih News: सीए बनना चाहती है जैक 12वीं कॉमर्स की डिस्ट्रिक्ट टॉपर सेजल कुमारी

Giridih News: उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय धनवार की छात्रा, धनवार के नावाडीह रोड निवासी इंदु देवी व सुनील कसेरा की पुत्री सेजल कुमारी ने 12वीं कॉमर्स की परीक्षा में जिला में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता, अपने विद्यालय व क्षेत्र को गौरवान्वित किया है. उसने 456 अंक प्राप्त किये हैं.

By MAYANK TIWARI | June 1, 2025 1:43 AM

सेजल ने बताया कि उसने स्कूलिंग के साथ-साथ हजारीबाग कॉमर्स वर्ड से ऑनलाइन क्लास लिया. प्रतिदिन नियमित रूप से चार-पांच घंटे पढ़ाई की. टीचर सुधांशु ने भी उसकी पढ़ाई में बहुत मदद की. परिवार वालों का भी पूरा सहयोग मिला. बताया कि वह सीए बनना चाहती है, लेकिन फिलहाल आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण वह बी. कॉम. कर बैंकिंग की तैयारी करेगी और बाद में सीए की भी पढ़ाई करने का प्रयास करेगी. स्कूल प्रिंसिपल शासक शेखर ने अपने स्कूल की छात्रा की शानदार सफलता पर खुशी जतायी है. उसकी इस सफलता से घर-परिवार में खुशी व्याप्त है और बधाई देने वालों की लाइन लग गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है