शराबियों व हुड़दंगियों पर विशेष नजर

सरिया अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक होली भाईचारा का त्योहार : एसडीएम सरिया : होली का त्योहार शांतिपूर्ण मनाने को लेकर मंगलवार को सरिया अनुमंडलस्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीएम रामकुमार मंडल व संचालन एसडीपीओ बिनोद कुमार महतो ने किया. बैठक में सरिया अनुमंडल के तीनों प्रखंड बगोदर, बिरनी व सरिया के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 21, 2019 6:41 AM

सरिया अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक

होली भाईचारा का त्योहार : एसडीएम
सरिया : होली का त्योहार शांतिपूर्ण मनाने को लेकर मंगलवार को सरिया अनुमंडलस्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीएम रामकुमार मंडल व संचालन एसडीपीओ बिनोद कुमार महतो ने किया. बैठक में सरिया अनुमंडल के तीनों प्रखंड बगोदर, बिरनी व सरिया के अधिकारी व शांति समिति के सदस्य शामिल हुए.
एसडीएम श्री मंडल ने कहा कि होली आपसी भाईचारे का त्योहार है. इसे परस्पर प्रेम व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाना चाहिए. कहा कि शराबियों व हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखी जाएगी. कहा कि होली हमारी सभ्यता और संस्कृति से जुडा महापर्व है. इसे परस्पर भाईचारे की भावना के साथ मनाएं. आपसी द्वेष में इस पर्व के उल्लास को खराब न करें.
एसडीपीओ बिनोद कुमार महतो ने कहा कि हुड़दंगियों व उपद्रवियों पर प्रशासन की कड़ी नजर है. सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. साथ ही प्रखंड के कुछ संवेदनशील स्थानों व गांवों में भी विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. मौके पर प्रमुख रामपति प्रसाद, उपप्रमुख रामदेव यादव, सरिया बीडीओ शशिभूषण वर्मा, बिरनी बीडीओ संदीप मधेसिया, बगोदर बीडीओ रवींद्र कुमार के अलावे बगोदर, बिरनी और सरिया के थाना प्रभारी, बिजय सिंह, भोला मंडल, राजू सिंह, देवनाथ राणा, सचिन्द्र सिंह, गयासुद्दीन अंसारी, नारायण पांडेय, परमेश्वर मोदी, डॉ. ललन कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version