गिरिडीह : गिरोह बना बैंक खातों में लगाते थे चूना

गिरिडीह : गिरिडीह साइबर पुलिस टीम ने साइबर ठगी करने वाले अंतर जिला गिरोह के नौ मैंबर को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेजा है. जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया हैं, उनमें पांच गिरिडीह, तीन धनबाद व एक जामताड़ा का रहनेवाला है. गिरफ्तार आरोपियों में अहिल्यापुर थाना इलाके के रसनजोरी निवासी गुड्डू लाल राणा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 24, 2018 5:57 AM
गिरिडीह : गिरिडीह साइबर पुलिस टीम ने साइबर ठगी करने वाले अंतर जिला गिरोह के नौ मैंबर को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेजा है. जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया हैं, उनमें पांच गिरिडीह, तीन धनबाद व एक जामताड़ा का रहनेवाला है.
गिरफ्तार आरोपियों में अहिल्यापुर थाना इलाके के रसनजोरी निवासी गुड्डू लाल राणा उर्फ चुटारी, बिरजू राणा (दोनों के पिता मथुरा राणा), सुमित कुमार राणा उर्फ हीरो (पिता स्व हेमलाल राणा), टुंडी थाना इलाके के कारीटांड़ निवासी चंद्रशेखर कुमार मंडल उर्फ चंदन मंडल (पिता स्व मोहन मंडल), धनबाद के मनियाडीह थाना इलाके के संथालडीह निवासी संदीप मंडल (पिता कुलदीप मंडल), धीरण मंडल (पिता अशोक मंडल), बेंगाबाद थाना इलाके के बिशनपुर निवासी तुलसी मंडल (पिता नकुल मंडल), मुकेश कुमार मंडल (पिता फूलचंद मंडल) एवं जामताड़ा के पाकडीह निवासी अमित कुमार मंडल (पिता अमल मंडल) शामिल हैं.
इनके पास से 17 मोबाइल, 11 पासबुक, 11 एटीएम कार्ड, दो आधार कार्ड व दो पैन कार्ड बरामद किया गया. यह जानकारी रविवार की शाम को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी ने दी. बताया कि इनके पास से मिले मोबाइल में अभी तक 10 लाख के ट्रांजेक्शन का खुलासा हुआ है. वहीं अभी और डिटेल निकाला जा रहा है.
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
डीएसपी संदीप ने बताया कि एसपी सुरेंद्र कुमार झा को सूचना मिली थी कि रसनजोरी में कुछ युवकों का जमावड़ा लगा है जो फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को ठग रहे हैं. इस सूचना पर उनके नेतृत्व में अहिल्यापुर थाना प्रभारी फैज अहमद के साथ छापेमारी की गयी.
टीम जब पहुंची तो एक दर्जन युवक कुछ लोगों से फोन पर बात कर रहे थे और पुलिस को देखकर भागने लगे. भागने के क्रम में नौ युवकों को पकड़ा गया, जिन्होंने साइबर अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की.
मुख्य सूत्रधार गुड्डू जा चुका है जेल
डीएसपी संदीप ने बताया कि इस गिरोह का मुख्य सूत्रधार गुड्डू लाल राणा है,जो युवकों को जमा कर ठगी करने का काम करता है. इससे पहले भी गुड्डू दो बार जेल जा चुका है. गुड्डू के खिलाफ अहिल्यापुर थाना में पूर्व में कांड संख्या 32/16 व 32/17 दर्ज है.
बताया गया कि गिरफ्तारी के बाद गुड्डू व उसके भाई बिरजू से पूछताछ की गयी और इनके घरों से विभिन्न बैंकों के पासबुक, चेकबुक बरामद किया गया. कहा कि ये सभी पेशेवर साइबर अपराधी हैं और इनका लिंक कई जिलों के अपराधियों के साथ है. प्रेस वार्ता में साइबर थाना प्रभारी पुनि सहदेव प्रसाद व अहिल्यापुर थाना प्रभारी फैज अहमद भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version