दो पक्षों में मारपीट, 13 घायल

दोनाें पक्षों ने एक-दूसरे पर लगाया आरोप पुलिस कर रही जांच बिरनी. बिरनी थाना क्षेत्र के कुसमई में दों पक्षों के बीच मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे मारपीट हो गयी. दोनों ओर से तलवार, लाठी का प्रयोग किया गया, जिसमें13 लोग घायल हुए. घायलों में एक पक्ष से मो फैयाजुल अंसारी, इम्तियाज अंसारी, सरफराज […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 5, 2017 8:49 AM
दोनाें पक्षों ने एक-दूसरे पर लगाया आरोप
पुलिस कर रही जांच
बिरनी. बिरनी थाना क्षेत्र के कुसमई में दों पक्षों के बीच मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे मारपीट हो गयी. दोनों ओर से तलवार, लाठी का प्रयोग किया गया, जिसमें13 लोग घायल हुए.
घायलों में एक पक्ष से मो फैयाजुल अंसारी, इम्तियाज अंसारी, सरफराज अंसारी, जाकिर हुसैन, अयूब अंसारी, सबीना प्रवीण, जबकि दूसरे पक्ष के तनवीर अंसारी, आसिफ अंसारी, साबिर अंसारी, जाबिर अंसारी, मो गुलाम हुसैन शामिल हैं. सूचना पाकर बिरनी थाना के एएसआइ जयकृष्ण सिंह ने बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और सभी घायलों का इलाज कराया.एक पक्ष के मो फैयाजुल अंसारी ने बताया कि वह अपने घर की छत पर दीवार दे रहा था.
वहीं दूसरे पक्ष का तनवीर अंसारी ने कहा कि फैयाजुल व उसके परिजन मेरी जमीन पर काम कर रहे थे. मना करने पर बात मारपीट तक पहुंच गयी. इम्तियाज अंसारी, तनवीर अंसारी व सरफराज अंसारी की नाजुक स्थिति देख गिरिडीह रेफर कर दिया गया है. इस संबंध में थाना प्रभारी नवलकिशोर प्रसाद ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Next Article

Exit mobile version