ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से नाराज होकर चंदा इकट्ठा कर बनायी सड़क
ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से नाराज होकर चंदा इकट्ठा कर बनायी सड़क
प्रतिनिधि, भवनाथपुर प्रखंड के मकरी पंचायत के गड़ेरियाडीह टोला के ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से नाराज होकर आपसी सहयोग से करीब पांच सौ मीटर सड़क की मरम्मत कर मिसाल पेश की है. ग्रामीणों ने बताया कि मकरी पंचायत के गड़ेरियाडीह टोला में भूंडली घाटी के नीचे बछूआ नदी के आसपास लगभग 35 से 40 घरों में करीब 520 लोग वर्षों से रहकर खेती-बारी कर अपना जीवनयापन कर रहे हैं. लेकिन इस क्षेत्र तक पहुंचने वाली घाटीनुमा पथरीली सड़क जर्जर और दुर्गम हो चुकी थी, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी होती थी.ग्रामीण मुकेश पाल,राजू पासवान, शिवचंद पाल, लालचंद पाल,परनिस पाल, उमेश साह, राजेश साह,जगदिश पाल, नंदलाल पाल,अभय पाल, विजय सिंह आदि ने बताया कि कई बार अपने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से सड़क निर्माण की गुहार लगायी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. अंततः लोगों ने स्वयं आगे बढ़कर चंदा इकट्ठा कर सामूहिक रूप से सड़क की मरम्मत का कार्य पूरा किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जनप्रतिनिधियों ने समय रहते पहल की होती तो उन्हें खुद पैसे जुटाकर सड़क बनाने की जरूरत नहीं पड़ती. ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मार्ग को स्थायी रूप से पक्की सड़क में परिवर्तित कराने की मांग की है, ताकि भविष्य में फिर से यह समस्या न खड़ी हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
