सड़क दुघर्टना में दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल
सड़क दुघर्टना में दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल
गढ़वा. गढ़वा-रेहला मार्ग पर बेलचंपा गांव के पास मंगलवार को बोलेरो व मारुति कार की टक्कर हो गयी, जिसमें मारति पर सवार दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में मझिआंव कला गांव के संतोष कुमार व सुदामा प्रसाद शामिल हैं. दोनों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के संबंध में संतोष ने बताया कि वह अपने भाई के साथ मारुति पर सवार होकर अपने घर से किसी रिश्तेदार के घर मेदिनीनगर गया हुआ था. वहां से वापस लौटने के क्रम में बेलचंपा गांव के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी मारुति कार में टक्कर मार दी. इस घटना में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद आसपास के लोगों के सहयोग से घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
