बाबू दिनेश सिंह विवि में निकाली गयी तिरंगा यात्रा
बाबू दिनेश सिंह विवि में निकाली गयी तिरंगा यात्रा
गढ़वा. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय में हर घर तिरंगा अभियान के तहत बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाली गयी. विवि के कुलपति प्रोफेसर एमके सिंह के नेतृत्व में भारत माता की जय के उद्घोष के साथ विश्वविद्यालय परिसर तिरंगा यात्रा का भ्ररण कराया गया. इस दौरान विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित सभी कॉलेज व विभागों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कुलपति प्रो सिंह ने कहा कि तिरंगा केवल एक ध्वज नहीं, बल्कि देश की अस्मिता, बलिदान और गौरव का प्रतीक है. हर घर तिरंगा अभियान हमें यह स्मरण कराता है कि हम सभी भारतीय एक सूत्र में बंधे हैं और देश की एकता व अखंडता के लिए संकल्पित हैं. देशभर में यह अभियान 13 से 15 अगस्त तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें हर नागरिक को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो अजय भूषण प्रसाद, परीक्षा नियंत्रक डॉ ललन कुमार, प्रशासनिक अधिकारी, वनांचल एजुकेशनल व वेलफेयर ट्रस्ट के अधिकारी, विभिन्न कॉलेजों एवं विभागों के संकायाध्यक्ष, प्राचार्य, शिक्षक, गैर-शिक्षण स्टाफ तथा विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
