लीड..गढ़वा शहर – राजस्व से जुड़े मामलों का समयबद्ध निष्पादन सरकार की प्राथमिकता
गढ़वा समाहरणालय सभागार में उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में राजस्व संबंधी समीक्षा बैठक हुई.
राजस्व संबंधी समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने कहा
बैठक में भू-अर्जन, दाखिल-खारिज, परिशोधन पोर्टल, सीमांकन, नक्शा त्रुटि सुधार, प्रमाण पत्र निर्गत कार्य, लंबित वादों की स्थिति सहित अन्य राजस्व संबंधित विषयों पर विस्तार पूर्वक समीक्षा की गयी. इस मौके पर उपायुक्त श्री यादव ने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक प्रकरण की सतर्कता एवं पारदर्शिता के साथ सुनवाई की जाये एवं लाभुकों को समय पर राहत प्रदान की जाये. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नियमित समीक्षा एवं निगरानी सुनिश्चित करने, सभी रिकॉर्ड अद्यतन रखने तथा जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का तत्परता से समाधान करने पर बल दिया. साथ ही सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारियों को यह बात सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित किया गया कि किसी भी प्रकार के सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा या अतिक्रमण न हो, यदि इस प्रकार के मामले प्रकाश में आये तो उसे तत्परता से अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. इस मौके पर उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा,अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सहित सभी एसडीओ, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी अंचल अधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
