चोरों ने सूनसान घर का ताला तोड़ तीन लाख के सामान उड़ाये

चोरों ने सूनसान घर का ताला तोड़ तीन लाख के सामान उड़ाये

By Akarsh Aniket | October 22, 2025 8:20 PM

गढ़वा. गढ़वा थाना क्षेत्र के विशुनपुर नहर रोड स्थित शिव मंदिर के सामने स्थित प्रमोद कुमार ओझा के मकान का ताला तोड़कर चोरों ने पांच हजार रुपये व करीब तीन लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली. इस संबंध में प्रमोद कुमार ओझा ने गढ़वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. बताया गया कि प्रमोद अपने परिवार के लोग के साथ विशुनपुर स्थित मकान में ताला बंदकर 19 अक्टूबर को अपने पैतृक गांव कांडी थाना क्षेत्र के खरौंधा चले गया था. 21 अक्टूबर की सुबह उनके पड़ोस में रहने वाले भाई के परिवार वालों ने फोन पर सूचना दी कि उनके घर के गेट का ताला टूटा हुआ है और घर में चोरी हो गयी है. इसके बाद प्रमोद ने 100 नंबर पर डायल कर पुलिस को इस घटना की सूचना दी. गढ़वा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है