मझिगावां पंचायत भवन तक पहुंचने का रास्ता नहीं, खेतों से होकर जाते हैं लोग

12 वर्ष पहले हुआ था पंचायत भवन का निर्माण

By Akarsh Aniket | October 25, 2025 8:35 PM

12 वर्ष पहले हुआ था पंचायत भवन का निर्माण धर्मेंद्र सिंह, हरिहरपुर कांडी प्रखंड के मझिगावां पंचायत का पंचायत भवन बने पूरे 12 वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन आज तक वहां तक पहुंचने के लिए रास्ता नहीं बन सका है. परिणामस्वरूप पंचायत भवन तक जाने के लिए ग्रामीणों को खेतों के बीच से होकर पैदल गुजरना पड़ता है. बारिश या खराब मौसम में स्थिति और भी दयनीय हो जाती है. लोगों को जूते-चप्पल हाथ में लेकर कीचड़ भरे रास्ते से गुजरना पड़ता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार पूर्व प्रखंड भवनाथपुर तथा वर्तमान प्रखंड कांडी प्रशासन को अवगत कराया गया, परंतु अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. ज्ञात हो कि वर्ष 2017 में तत्कालीन विधायक भानु प्रताप शाही के प्रयास से भवनाथपुर प्रखंड से मझिगावां, हरिहरपुर और डुमरसोता पंचायत को भौगोलिक दृष्टि और सुविधा को देखते हुए कांडी प्रखंड में शामिल किया गया था. पंचायत भवन का निर्माण वर्ष 2012 में खेतों के बीच उस स्थान पर किया गया था, जहां केवल भवन निर्माण के लिए भूमि आवंटित की गयी थी. आसपास की जमीन निजी स्वामित्व में होने के कारण रास्ता बनाने में कठिनाई आ रही है. ग्रामीण कालीचरण राम, सुरेन्द्र पासवान, अरुण मिश्र, सत्राजित मिश्र सहित कई लोगों ने बताया कि रास्ता नहीं होने के कारण पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रमों में बहुत कम ग्रामीण शामिल हो पाते हैं. कई बार तो पंचायत स्तरीय बैठकें और कार्यक्रम गांव के अन्य स्थानों पर अस्थायी रूप से आयोजित करने पड़ते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि यदि पंचायत भवन तक पहुंच मार्ग बन जाये, तो इससे सभी लोगों को बड़ी सुविधा होगी. क्या कहती हैं मुखिया मझिगावां पंचायत की मुखिया रीता देवी ने बताया कि पंचायत भवन तक पहुंच मार्ग निर्माण के लिए विभागीय अधिकारियों से लेकर स्थानीय ग्रामीणों तक से लगातार संपर्क किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रयास जारी है, लेकिन अब तक अपेक्षित परिणाम नहीं मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है