छठ को लेकर बाजारों में दिखी रौनक, पूजन सामग्रियों की खरीदारी बढ़ी

तैयारी. शहर के बाजारों में खरीदारी के लिए सुबह से ही रही भीड़

By Akarsh Aniket | October 24, 2025 8:33 PM

तैयारी. शहर के बाजारों में खरीदारी के लिए सुबह से ही रही भीड़

जितेंद्र सिंह, गढ़वा

गढ़वा में आस्था, श्रद्धा और सूर्योपासना का महापर्व छठ पूजा नजदीक आते ही नगर क्षेत्र के बाजारों में रौनक बढ़ गयी है. शुक्रवार सुबह से ही व्रती महिलाएं और आम नागरिक पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए शहर के विभिन्न बाजारों की ओर उमड़ पड़े. भीड़भाड़ के कारण कई स्थानों पर आवाजाही भी बाधित रही. शहर के रंका मोड़, गुड़ पट्टी, पुरानी बाजार, गल्ला पट्टी, बताशा पट्टी, खादी बाजार और मझिआंव मोड़ पर दुकानों की सजावट और रोशनी ने वातावरण को और भी खुशनुमा बना दिया है. पूजन में उपयोग होने वाले सूप, दउरा, ढकनी, दीया, गुड़, चावल, फल आदि की खूब खरीदारी हो रही है. दुकानदारों के अनुसार पिछले दो दिनों में खरीदारी में अचानक बढ़ोतरी हुई है, जिससे उन्हें अच्छी बिक्री की उम्मीद है.

सूप व दउरा के दामों में उछाल

बाजार में सूप व दउरा के दामों को उछाल देखने को मिला है. सूप 110 से 175 रुपये, बांस का दउरा 200 से 320 रुपये, बांस का पथिया 150 से 230 रुपये, पंखा 25 से 30 रुपये, झाड़ू 35 से 50 रुपये में बिक रहे हैं. मिट्टी की ढकनी 20 से 40 रुपये प्रति पीस और मिट्टी के दीये 90 से 100 रुपये प्रति सैकड़ा तक मिल रहे हैं. वहीं पीतल के सूप 500 से 700 रुपये प्रति पीस व थालियां, लोटा और कटोरे 600 से 1200 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिक रहे हैं.

फलों की कीमतों में भी बढ़ोतरी

छठ पर्व को लेकर फल बाजारों में भी रौनक बढ़ी है और फलों की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. केला 50–60 रुपये प्रति दर्जन, अमरूद 80 रुपये प्रति किलो, सेब 120 से 250 रुपये, अनार 120 से 160 रुपये, ड्रैगन फ्रूट 100 रुपये, शरीफा 120 रुपये किलो और अनानस 120 रुपये जोड़ा बिक रहा है. नहाय-खाय को लेकर कद्दू 50 रुपये किलो और गुड़ 60 से 80 रुपये किलो में मिल रहा है.

बिक्री बढ़ने से व्यापारियों में उत्साह

छठ पर्व को लेकर दुकानदारों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. बांस और मिट्टी के उत्पादों की बिक्री बढ़ने से स्थानीय कारीगरों के चेहरे भी खिल उठे हैं. प्रशासन की ओर से भीड़भाड़ वाले इलाकों में यातायात, सफाई और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो. गढ़वा की गलियों और बाजारों में इस समय छठ महापर्व की आस्था, उत्साह और उल्लास का अनूठा संगम स्पष्ट रूप से झलक रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है