केंद्र सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की हैः सुरेंद्रनाथ तिवारी

कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रोकोष्ठ ने वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया

By Akarsh Aniket | October 25, 2025 8:32 PM

कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रोकोष्ठ ने वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया प्रतिनिधि, गढ़वा गढ़वा जिला कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) ने कल्याणपुर के पास वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गढ़वा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी, वरिष्ठ नेता सुरेंद्रनाथ तिवारी, मोबाबर शामिल थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला खुर्शीद आलम ने की. मौके पर ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने कहा कि इस अभियान को जिले के प्रत्येक पंचायत, गांव व वार्ड में राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार चलाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने वोट चोरी के मुद्दे पर देशव्यापी अभियान शुरू किया है और आज इस अभियान का आखरी दिन है. जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने जनता के वोट की सुरक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूक करें. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पर लोकतंत्र की हत्या की है. साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग को पक्षपाती बताया. इस मौके पर मो शहिद हुसैन,शरीफ अंसारी, अब्दुल मन्नान अंसारी, जमशेद आलम, शाहिद अंसारी, तारिक अनवर, गुलाम गौस अंसारी, आलम अंसारी, ऋषभ चंद्रवंशी, अफसर अली, इजहार अंसारी, शाहिद खान,हसनैन राजा, बलजीत यादव, आकिब जावेद, शुभम पांडे, करण, मंसूर अंसारी, दस्तगीर आलम, तुफैल अंसारी, मोहम्मद बाबर, प्रियरंजन दास, प्रियांशु शर्मा, जसमुद्दीन अंसारी, शशि सिंह, अब्दुल रज्जाक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है