सिकल सेन एनीमिया गंभीर बीमारी, इसकी जांच अवश्य करायें : उपायुक्त
उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने सदर अस्पताल गढ़वा परिसर से विश्व सिकल सेल दिवस 2025 के अवसर पर जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए रवाना किया.
By VIKASH NATH |
June 19, 2025 7:16 PM
सिकल सेल एनीमिया रोग के उन्मूलन हेतु कार्यक्रम का आयोजन
...
गढ़वा. उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने सदर अस्पताल गढ़वा परिसर से विश्व सिकल सेल दिवस 2025 के अवसर पर जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए रवाना किया. जागरूकता वाहन द्वारा आम लोगों को सिकल सेल एनीमिया रोग के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान करते हुए इसके उन्मूलन के उपाय भी बताये जायेंगे. इस जागरूकता रथ रवाना करने के मौके पर सदर अस्पताल गढ़वा में एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. इसमें उपायुक्त दिनेश कुमार यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिमा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सिकल सेल जांच कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, इसमें बताया गया कि सिकल सेल रोग अनुवांशिक होता है. इस रोग में लाल रक्त कणिकाओं में हीमोग्लोबीन असामान्य हो जाता है, यह छोटे रक्त वाहिकाओं को अवरुद्ध कर सकता है, इसके कारण तेज दर्द हो सकता है. इस बीमारी में लाल रक्त कणिकायें जल्दी नष्ट हो जाती हैं, जो एनीमिया का कारण बनती है. सिकल सेल एनीमिया रोग के उन्मूलन हेतु जिले में 0-40 वर्ष तक की उम्र के लोगों की जांच शिविर आयोजित की जा रही है, ताकि रोगियों की पहचान करते हुए समुचित इलाज किया जा सके. इस जांच शिविर का आयोजन अगले 15 दिनों तक की जायेगी. इस मौके पर डीसी ने कहा कि यह रोग अनुवांशिकी है, अतः यह अनुवांशिकी रूप से किसी को भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से जिन्हें यह गंभीर बीमारी होती है, उन्हें भी इसके बारे में ससमय पता नहीं चल पाता है, इसलिये उन्हें इस बीमारी के लक्षण दिखने पर संबंधित व्यक्ति को इसकी जांच अवश्य कराना चाहिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है