आदिम जनजाति विस्थापित परिवारों को दिया राहत का आश्वासन
आदिम जनजाति विस्थापित परिवारों को दिया राहत का आश्वासन
गढ़वा. नहाय-खायर के अवसर पर शनिवार को भाजपा नेता सह डीएसवी लीला बच्चन स्कूल के निदेशक सुरेंद्र विश्वकर्मा ने मेराल प्रखंड के कोलोदोहर के आदिम जनजाति के विस्थापित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें राहत सामग्री प्रदान की. बता दें कि सभी परिवार ग्राम बहेरवा दामर के रहने वाले हैं, जो पिछले दिनों जंगली हाथियों के उत्पात से प्रभावित होकर विस्थापित हो गये थे. हाथियों ने कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिसमें एक ग्रामीण की मौत भी हो गयी थी. भय और सुरक्षा की दृष्टि से इन परिवारों को अपना पैतृक स्थान छोड़कर कोलोदोहर में झोपड़ियों में रहने को विवश होना पड़ा है. सुरेंद्र विश्वकर्मा ने प्रभावित परिवारों के बच्चों को अपने शिक्षण संस्थान में पूर्णतः निःशुल्क पढ़ाई कराने की घोषणा की. इस दौरान मुखिया विष्णु यादव, अविनाश पासवान, रंजीत चौरसिया सहित अन्य स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
