..गढ़वा : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 20 को, सम्मानित होंगे मेधावी विद्यार्थी

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 20 जून को किया जायेगा

By VIKASH NATH | June 18, 2025 5:31 PM

सम्मान के साथ-साथ विद्यार्थियों को मिलेगा कैरियर संबंधी मार्गदर्शन समारोह स्थल- बंधन मैरेज हॉल नवादा मोड़, गढ़वा समय – सुबह 10 बजे से वरीय संवाददाता, गढ़वा .प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 20 जून को किया जायेगा. इस समारोह में वर्ष 2025 में मैट्रिक और इंटरमीडिएट के तीनों संकायों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले और भारतीय एवं राज्य प्रशासनिक सेवा, नीट, जेइइ एडवांस, बैंकिंग सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर अंक लानेवाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. साथ ही उन्हें समारोह में उपस्थित विशेषज्ञों द्वारा कैरियर संबंधी मार्गदर्शन भी दिया जायेगा. समारोह शहर के कचहरी रोड स्थित बंधन मैरेेज हॉल में सुबह 10 बजे से शुरू होगा. समारोह स्थल पर सम्मानित होनेवाले सभी छात्र-छात्राओं का पंजीयन सुबह नौ बजे से ही शुरू हो जायेगा. समारोह में उपायुक्त दिनेश कुमार यादव मुख्य अतिथि होंगे. उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्र और गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी संंजय कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन करेंगे. ये हैं हमारे प्रायोजक आरके पब्लिक स्कूल गढ़वा, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल गढ़वा, बीएनटी संत मैरी स्कूल गढ़वा, ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल गढ़वा, किस्मति कॉलेज ऑफ नर्सिंग मेराल, आरपी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट गढ़वा, किशुनराज पब्लिक हाई स्कूल बलियारी गढ़वा, डीएवी पब्लिक स्कूल टाउनशीप भवनाथपुर, चौधरी जेनरल हॉस्पीटल गढ़वा, पाल ब्रदर्स गढ़वा, ज्ञान गंगा कोचिंग सेंटर चिनिया रोड गढ़वा, बीएसकेडी पब्लिक स्कूल गढ़वा, एमएस एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट चिनिया मोड़ गढ़वा, एनएच प्रगति एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाईटी गढ़वा. जिन्हें सम्मानित किया जायेगा भारतीय प्रशासनिक सेवा में सफल होनेवाली अकलवानी की छाया दूबे, मैट्रिक के परीक्षा में स्टेेट टॉपर भवनाथपुर के मकरी गांव निवासी गीतांजलि कुमारी, जिला टेन टॉप में स्थान लानेवाली मकरी गांव निवासी साक्षी कुमारी, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नगरउंटारी के आशुतोष कुमार चौबे, सुमित कुमार, रोहित कुमार, प्रवीण कुमार, सागर कुमार, आशुतोष कुमार, ओम कुमार, उत्तम कुमार, मुखदेव हाई स्कूल मझिआंव की राखी कुमारी, संत एन्थोनीस हाई स्कूल कंजिया के आदर्श रोशन, अपग्रेड हाई स्कूल बीरबल के नेहा यादव, अपग्रेड हाई स्कूल सोनेहारा की पूनम कुमारी, अपग्रेड हाई स्कूल बीरबल के आशीष कुमार, मधु कुमारी, विपुल कुमार, एसबीएम नगरउंटारी के अंकित विश्वकर्मा, उत्क्रमित उवि सोनेहारा के ज्योति कुमारी, उत्क्रमित उवि खुटहेरिया के सचिन कुमार यादव और प्रश्नोत्तरी हाई स्कूल जटपुरा के अमन राज के नाम शामिल है. इसी तरह से झारखंड अधिविद्य परिषद की इंटरमीडिएट कला संकाय का परीक्षा में जिला में टॉप टेन में स्थान बनानेवाले राजकीयकृत प्लस टू उवि रंका की सैजल कुमारी, प्लस टू मुखदेव उवि मझिआंव की साक्षी कुमारी, गोविंद प्लस टू उवि की निक्की कुमारी, प्लस टू उवि रंका के खुशनमा परवीन, प्लस टू उवि रमना की स्वाति कुमारी, कस्तूरबा विद्यालय रमना की ममता कुमारी, प्लस टू उवि चिनिया के अभिमन्यु प्रसाद, प्लस टू उवि रमना के नितेश कुमार, प्लस टू उवि रमकंडा की आरती कुमारी, कस्तूरबा विद्यालय रंका की निशा कुमारी तथा प्लस टू उवि भवनाथपुर की पूजा कुमारी के नाम शामिल है. जबकि इंटर मीडिएट विज्ञान संकाय की परीक्षा में टॉप टेन के गोविंद प्लस टू उवि गढ़वा के प्रभात कुमार कुशवाहा, रिया कुमारी, ओम प्रकाश तिवारी, प्लस टू उवि भवनाथपुर स्कूल की ज्योति शुक्ला,प्लस टू उवि रमना के रोहित गुप्ता, गोविंद प्लस टू उवि के पप्पू यादव, विवेकानंद कुमार, प्लस टू मुखदेव उवि मझिआंव के मुकेश प्रजापति, हर्ष कुमार, शिबेसर चंद्रवंशी इंटर कॉलेज मझिआंव के प्रेम गुप्ता, एसपी देव इंटर कॉलेज नगरऊंटारी की प्रेरणा सिंह और प्लस टू उवि रमना के निकिता कुमारी के नाम शामिल है. इसके अलावे झारखंड अधिविद्य परिषद के द्वारा इंटरमीडिएट वाणिज्य संकाय के जिला में टॉप टेन में स्थान लानेवाले एसपीडी इंटर कॉलेज की छात्रा शिखा कुमारी, रोहित कुमार चौधरी, रिया गुप्ता, विद्या कुमारी, उत्सव कुमार पांडेय, यश कुमार गुप्ता, एमएनएसडब्लू इंटर कॉलेज बंशीधर नगर के काली गुप्ता, एसएसजेएस नामधारी कॉलेज के अंजनी गुप्ता, एसपी देव इंटर कॉलेज के तनिष्क जायसवाल, प्लस टू उवि मेराल की प्रियंका कुमारी के नाम शामिल है. सीबीएसई के भी छात्र-छात्राएं होंगे सम्मानित इसी तरह से सीबीएसइ से मैट्रिक एवं इंटर के तीनों संकायोें में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं को भी समारोह में अतिथियों के हाथों सम्मानित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है