मेहंदी प्रतियोगिता में पूजा को प्रथम पुरस्कार

मेहंदी प्रतियोगिता में पूजा को प्रथम पुरस्कार

By Akarsh Aniket | August 8, 2025 10:00 PM

प्रतिनिधि, गढ़वा आरकेवीएस संस्थान (बीएड व डीएलएड काॅलेज) में रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर सावन महोत्सव का आयोजन किया. उत्सव की शुरुआत महाविद्यालय के निदेशक अलखनाथ पांडेय व प्राचार्य डॉ चंद्रदीप पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की.इस दौरान मेहंदी प्रतियोगिता का भी आोजन किया गया. मेहंदी प्रतियोगिता में पूजा को प्रथम, आंचल को द्वितीय और जूही को तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर निदेशक ने कहा कि सावन में मुरझाए हुए पौधे भी मुस्कुराते हैं. उन्होंने कहा कि मेहंदी का प्रयोग श्रृंगार के साथ -साथ औषधि के रूप में भी किया जाता है. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ चंद्रदीप पांडेय,प्राध्यापक रितेश कुमार ,रंजना कुमारी, आनंद मिश्रा, सतीश तिवारी,रोहित कुमार व सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में जूही,प्रीति,आंचलप्रिया,कश्मीरा,सूर्यवंशी, रेशमा नाज,गौसिया, श्वेता,आरती, शिवानी, शैलजा,प्रवीण, रवि,पूजा आदि का योगदान सराहनीय रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है