गढ़वा थाना में हुई शांति समिति की बैठक

गढ़वा थाना में हुई शांति समिति की बैठक

By SANJAY | June 4, 2025 9:22 PM

गढ़वा.

थाना परिसर में एसडीओ संजय कुमार पांडेय की अध्यक्षता में बुधवार को बकरीद त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसमें एसडीपीओ नीरज कुमार, अंचल अधिकारी सफी आलम, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार नरेंद्र नारायण, प्रशिक्षु डीएसपी चिरंजीवी मंडल, थाना प्रभारी बृज कुमार व डॉ यासीन अंसारी अलखनाथ पांडेय उपस्थित थे. बैठक में उपस्थित गणमान्य लोगो व सामाजिक प्रतिनिधियों ने बकरीद को शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की. इस अवसर पर एसडीओ संजय कुमार ने कहा कि गढ़वा जिला हमेशा से गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक रहा है. यहां सभी समुदाय मिल-जुलकर हर पर्व को एकता के साथ मनाते हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा. असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. अगर कोई माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. बैठक का संचालन शरीफ अंसारी ने किया.उपस्थित लोग : बैठक में मदनी खान, मुरली श्याम सोनी, संतोष केशरी, अंचला मुखिया मुखराम भारती, तनवीर आलम, महुलिया मुखिया बीरेंद्र कुमार, विधायक प्रतिनिधि अरविंद पटवा, टिंकू गुप्ता, मुजीबुर्रहमान, फुजैल अहमद, संतोष कश्यप, अंकित अग्रवाल, समीर व शुभम देव सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है