पंचायत सचिव व महिला के बीच मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

रंका प्रखंड के विश्रामपुर पंचायत सचिवालय में मनरेगा योजना को लेकर पंचायत सचिव सुष्मिता कुमारी और ग्रामीण महिला प्रभा देवी के बीच मारपीट हुई.

By VIKASH NATH | June 13, 2025 9:50 PM

रंका. रंका प्रखंड के विश्रामपुर पंचायत सचिवालय में मनरेगा योजना को लेकर पंचायत सचिव सुष्मिता कुमारी और ग्रामीण महिला प्रभा देवी के बीच मारपीट हुई. इसमें महिला प्रभा देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. इधर पंचायत सचिव सुष्मिता कुमारी ने थाना में आवेदन देकर सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा मारपीट करने का आरोप लगाया है. महिला प्रभा देवी ने बताया कि वह पंचायत सचिवालय में मनरेगा योजना के तहत ढेंगुरा गांव में खुशबू देवी की खेत में टीसीबी निर्माण में मास्टर रोल में पंचायत सचिव सुष्मिता कुमारी से हस्ताक्षर कराने के लिये गयी हुई थी. मस्टर रोल में मात्र दो मजदूर की हाजिरी थी. पंचायत सचिव सुष्मिता कुमारी से इसी बात पर विवाद हुआ. और दोनों में मारपीट शुरू हो गयी. इसमें प्रभा देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. चिकित्सकों ने उसे गंभीर हालत को देखते हुए गढ़वा रेफर कर दिया है. थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह ने कहा कि पंचायत सचिव सुष्मिता कुमारी ने सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा मारपीट करने का शिकायत की है. वहीं प्रभा देवी को इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया है. पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है