ट्रेन से गिरकर पलामू की महिला की मौत

ट्रेन से गिरकर पलामू की महिला की मौत

By Akarsh Aniket | October 23, 2025 9:38 PM

गढ़वा. पलामू जिले के गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन पर बुधवार पलामू एक्सप्रेस से गिरकर महिला की मौत हो गयी. महिला की पहचान पलामू के भड़गांवा गांवव निवासी किरण देवी के रूप में हुई है. बताया गया है कि मृतका किरण देवी की बेटी का पटना में प्रसव हुआ था और किरण अपनी बेटी को देखने के लिए अपने परिजनों के साथ पलामू एक्सप्रेस से पटना जा रही थी. इसी दौरान जब एक्सप्रेस गढ़वा रोड़ स्टेशन (रेहला ) में रूकी, तो वह गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन स्थित लाइन में गिर गयी. पलामू एक्सप्रेस गुजरने के बाद उसे स्थानीय लोगों की मदद से रेलवे लाइन से ऊपर प्लेटफार्म पर निकल गया. इसके बाद आरपीएफ के जवानों ने उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद आरपीएफ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है