असहाय जोड़ियों के नि:शुल्क विवाह को लेकर नुक्कड़ सभा आयोजित

असहाय जोड़ियों के नि:शुल्क विवाह को लेकर नुक्कड़ सभा आयोजित

By Akarsh Aniket | October 23, 2025 9:36 PM

गढ़वा. डालटनगंज में 17 नवंबर को आयोजित होने वाले 251 असहाय, दिव्यांग एवं अनाथ जोड़ियों के नि:शुल्क विवाह समारोह को लेकर भूपेंद्र सुपर मार्केट की ओर से जिले के विभिन्न स्थानों में जनसंपर्क अभियान व भिक्षाटन यात्रा का आयोजन किया गया. इस अभियान के तहत भूपेंद्र सुपर मार्केट के मैनेजिंग डायरेक्टर भूपेंद्र चौधरी के नेतृत्व में गढ़वा जिले के डंडा प्रखंड के बेलचंपा मोड़ स्थित कोटा बाजार और भीखही मोड़ में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया.भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि यह अभियान केवल आर्थिक सहयोग का माध्यम नहीं है, बल्कि समाज में संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश देने का प्रयास भी है. उन्होंने कहा कि कोई भी बेटी आर्थिक तंगी के कारण अपने सपनों की डोली न देखे, इसके लिए समाज को एकजुट होकर आगे आना होगा. उन्होंने बताया कि 17 नवंबर को डालटनगंज के शिवाजी मैदान में 251 कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जायेगा. इसमें झारखंड के विभिन्न जिलों से गरीब परिवार शामिल होंगे और विवाह का संपूर्ण खर्च संस्था द्वारा वहन किया जायेगा. इस मौके पर सरिता देवी, निर्मल कुमार, विक्की कुमार चौधरी, गौतम कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है