कॉफी विद एसडीएम में आज दुर्गा-पूजा समितियों के सदस्य होंगे मेहमान
सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार के नियमित साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम में इस बार दुर्गा पूजा समितियों के संरक्षक, अध्यक्ष, सचिव, सदस्यों आदि को सादर आमंत्रित किया गया है
गढ़वा. सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार के नियमित साप्ताहिक संवाद कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम में इस बार दुर्गा पूजा समितियों के संरक्षक, अध्यक्ष, सचिव, सदस्यों आदि को सादर आमंत्रित किया गया है. उक्त संवाद कार्यक्रम हर सप्ताह की तरह इस सप्ताह भी बुधवार को 11:00 बजे अनुमंडल कार्यालय में प्रस्तावित है. संजय कुमार ने कहा कि पूरे अनुमंडल क्षेत्र में शारदीय नवरात्र को लेकर तैयारियों का क्रम हर्षोल्लास के साथ आरंभ हो चुका है, ऐसे में यहां की पूजा समितियों की समस्याओं और सुझावों को सुनने तथा उन्हें हर यथासंभव प्रशासनिक मदद मुहैया करवाने को लेकर संवाद रखा जा रहा है. अत: क्षेत्र की विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों से अनुरोध है कि वे इस कार्यक्रम में अपनी स्वैच्छिक सहभागिता जरूर निभायें. पूजा पंडालों के प्रतिनिधियों से साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, मार्ग अवरोध/अतिक्रमण, तालाब-सफाई जैसे विषयों पर उनके सुझाव एवं समस्याएं सुनी जायेगी. साथ ही आगामी शारदीय दुर्गा पूजा पर्व के शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियों पर भी विचार-विमर्श किया जायेगा. संजय कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडों की सहभागिता अपेक्षित है.कार्यक्रम में संबंधित विभागों के पदाधिकारी भी सम्मिलित होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
