गढ़वा की मानस मंडली अयोध्या राम मंदिर में करेगी सुंदरकांड का पाठ

गढ़वा की मानस मंडली अयोध्या राम मंदिर में करेगी सुंदरकांड का पाठ

By Prabhat Khabar | April 23, 2024 9:10 PM

गढ़वा की मानस मंडली को अयोध्या के श्रीराम मंदिर स्थित यज्ञ मंडप में अखंड 500 वां साप्ताहिक संगीतमय सुंदरकांड पाठ करने की अनुमति मिली है. इसे लेकर मानस मंडली गढ़वा के लोग काफी रोमांचित हैं. सुंदरकांड पाठ की तैयारी को लेकर मानस मंडली के कोर कमेटी के सदस्यों की बैठक द्वारिकानाथ पांडेय के आवास पर हुई. इसमें कहा गया कि पूर्व में भी अयोध्या की हनुमान गढ़ी में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जा चुका है. अब मानस मंडली को फिर यह मौका मिला है. बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी. मानस मंडली के संयोजक द्वारिकानाथ पांडे तथा मुख्य गायक अरुण दुबे ने बताया कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने आयोजन में 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी है.

पहचान पत्र बनाना अनिवार्य : बैठक में कहा गया कि आयोजन में शामिल होनेवाले लोगों को पहचान पत्र बनाना अनिवार्य होगा, ताकि वहां आसानी से प्रवेश मिल सके. इसके अतिरिक्त ड्रेस कोड पर चर्चा के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी लोग भगवा रंग का कुर्ता, सफेद पायजामा व रामनामी पट्टा के साथ पीले रंग की गमछी धारण करेंगे. इसके अलावे आने-जाने तथा रहने खाने को लेकर भी चर्चा की गयी.

सुख-शांति एवं समृद्धि की होगी कामना : बैठक में कहा गया कि सुंदरकांड पाठ के साथ इस क्षेत्र के सभी लोगों की भलाई, सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की जायेगी. समीक्षा बैठक में अशोक पटवा, अमरेंद्र कुमार मिश्रा, आत्मा पांडेय, दिलीप कुमार पाठक, श्रीपति पांडेय, मनोज दुबे, दिलीप श्रीवास्तव, राकेश तिवारी, धर्मेंद्र कुमार मिश्रा व शेखर सिन्हा शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version