..बस के धक्के से लूना सवार घायल
गढ़वा-मझिआंव मार्ग पर शुक्रवार को बस के धक्के से एक लूना सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.
गढ़वा. गढ़वा-मझिआंव मार्ग पर शुक्रवार को बस के धक्के से एक लूना सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति मझिआंव थाना क्षेत्र के खजुरी गांव निवासी स्वर्गीय मथुरा साव का पुत्र देवमुनि साव बताया गया है. उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि देवमुनि साव अपने घर से लूना गाड़ी पर सवार होकर गढ़वा बाजार समिति में सब्जी खरीदने के लिय जा रहे थे. इसी बीच मेराल थाना क्षेत्र के दलेली गांव के समीप सामने से आ रही विशाल नामक यात्री बस ने ओवरटेक करने के दौरान उनकी लूना में टक्कर मार दिया. घटना के बाद आसपास के लोगों के सहयोग से देवमुनि साव को घायल अवस्था में उठाकर गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया. बताया गया कि घटना के बाद बस चालक मौके से बस लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने बस के नंबर को नोट करने का प्रयास किया, परंतु वह तेज़ी से निकल गया. पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है और मामले की छानबीन की जा रही है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बस चालक को शीघ्र गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
