गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ संस्कार देना भी जरूरी : अलखनाथ पांडेय

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ संस्कार देना भी जरूरी : अलखनाथ पांडेय

By Akarsh Aniket | August 1, 2025 9:56 PM

प्रतिनिधि, गढ़वा. आरके पब्लिक स्कूल हूर में शुक्रवार को फॉर्मेटिव असेसमेंट परीक्षा के परिणाम की घोषणा की गयी. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अलखनाथ पांडेय, प्राचार्या नसरीन हक व अन्य शिक्षक, छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक मौजूद थे. परीक्षा का परिणाम संतोषजनक रहा. मौके पर निदेशक अलखनाथ पांडेय ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देना भी आवश्यक है. उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि बच्चों को मोबाइल के अत्यधिक प्रयोग से दूर रखें, समय की महत्ता समझाएं और घर में अनुशासित वातावरण बनायें, जिससे उनका समग्र विकास हो सके. उन्होंने कहा कि आरके पब्लिक स्कूल के कई पूर्व छात्र आज देश-विदेश में प्रतिष्ठित कंपनियों में कार्यरत हैं, जो विद्यालय की गुणवत्ता और अनुशासन का प्रमाण है. प्राचार्या नसरीन हक ने कहा कि आरके पब्लिक स्कूल केवल अंक देने वाला संस्थान नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में प्रयासरत है. मौके पर अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन के प्रयासों की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है