गढ़वा : प्रतापपुर गोलीकांड में शामिल छह अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में ईद के दिन दो पक्षों के बीच बालू को लेकर मारपीट एवं गोली चालन की घटना में पुलिस ने दो देसी पिस्तौल के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में अकबर खान, अनवर खान, नीरूद्दीन खान, बशरुद्दीन, खान, एकरार खान एवं दरमी गांव निवासी गुड्डू खान के नाम शामिल हैं. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक खोत्रे श्रीकांत सुरेश राव ने गुरुवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर दी.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 28, 2020 9:06 PM

गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में ईद के दिन दो पक्षों के बीच बालू को लेकर मारपीट एवं गोली चालन की घटना में पुलिस ने दो देसी पिस्तौल के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में अकबर खान, अनवर खान, नीरूद्दीन खान, बशरुद्दीन, खान, एकरार खान एवं दरमी गांव निवासी गुड्डू खान के नाम शामिल हैं. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक खोत्रे श्रीकांत सुरेश राव ने गुरुवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर दी. पेश है प्रभात खबर गढ़वा के ब्यूरो विनोद पाठक की रिपोर्ट…

Also Read: सूरत से वापस घर आ रहे युवक की रास्ते में हुई मौत, गढ़वा का रहने वाला था मृतक

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अनवर खान एवं अकबर खान के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो देशी पिस्तौल उसके घर से बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना के बाद दोनों पक्षों से 24 लोग सहित अज्ञात पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी.

इसमें कांड संख्या 281/20 में संलिप्त अकबर खान, अनवर खान व् गुड्डू खान को गिरफ्तार किया गया, जबकि कांड संख्या 282/20 के अभियुक्त नूरुद्दीन खान, बसरुदीन खान एवं इकरार खान को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूर्व से दोनों पक्षों का विवाद चल रहा था. इसके एक पक्ष के लोगों का बालू लदा हुआ ट्रैक्टर पुलिस के द्वारा पकड़ा गया था. इस बात को लेकर दोनों पक्षों में और विवाद बढ़ गया.

Also Read: दूध नहीं मिलने से 13 दिन के बच्चे की मौत, मां ने कहा: लॉकडाउन ने मेरे बेटे को मार डाला

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों पक्षों में 12 लोग जख्मी हुए थे. दोनों पक्षों द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसमें दूसरे पक्ष के 10 लोग फिलहाल अस्पताल में इलाजरत हैं. उन्हें भी ठीक होने पर कस्टडी में लिया जायेगा. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना के बाद एसडीपीओ बहामन टूटी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया था.

छापामारी दल में नगरउंटारी एसडीपीओ अजीत कुमार, थाना प्रभारी गढ़वा रमोद कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक नगरउंटारी अशोक कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक गढ़वा लक्ष्मीकांत, पुलिस निरीक्षक सीसीआर राजीव कुमार सिंह, मझिआंव थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक शौकत खान, परियोजना पुलिस अवर निरीक्षक विवेक कुमार, नवीन कुमार, संजय कुमार, नीतीश कुमार, रीना दास, पिंकी कुमारी, सीमा कुमारी, एएसआई अभिमन्यु कुमार सिंह, आरक्षी रिंकू कुमार सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

Posted By : Amlesh Nandan Sinha.

Next Article

Exit mobile version