निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूरी तरह पालन करें

निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूरी तरह पालन करें

By SANJAY | June 9, 2025 10:13 PM

गढ़वा.

उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में आगामी मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के पूर्व होनेवाले प्री रिविजन एक्टीविटी को लेकर बैठक हुई. इसमें कहा गया कि निमित्त आयोग द्वारा निर्देशित कार्यों को गढ़वा जिले में ससमय पूर्ण करना आवश्यक है. बैठक में इसके लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की गयी. बैठक में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि आयोग के निदेशानुसार मतदाताओं की सुगमता को देखते हुए 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों का नियमानुसार रेशनाईलेशन किया जाये अथवा किसी अन्य निकटवर्ती मतदान केंद्र में यदि मतदाताओं की संख्या कम हो, तो उक्त मतदान केंद्र में किसी एक-दो सेक्शन के मतदाताओं को स्थानांतरित करने को कहा गया. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि गढ़वा विधानसभा में कुल 65 मतदान केंद्र, भवनाथपुर विधानसभा में कुल 37 मतदान केंद्र, डाल्टनगंज (पार्ट) विधानसभा में कुल 09 मतदान केंद्र एवं बिश्रामपुर (पार्ट) विधानसभा में कुल 37 मतदान केंद्र हैं, जहां 1200 से अधिक मतदाता हैं. सभी संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को उक्त मतदान केंद्रों से संबंधित जरूरी कार्रवाई करने को कहा गया. घर-घर जाकर सर्वे करने सहित अन्य निर्देश : बैठक में प्रशिक्षण व क्षमता निर्माण के संबंध में उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विभाग के स्तर पर कार्ययोजना तैयार की जा रही है. कार्ययोजना प्राप्त होते ही जिले में प्रशिक्षण प्रदान करने की कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान सभी बीएलओ पर्यवेक्षक एवं बीएलओ को प्रखंड स्तर पर एवं विधानसभा स्तर पर सुयोग्य प्रशिक्षकों के माध्यम से प्रशिक्षित करने के साथ घर-घर जाकर सर्वे करने तथा बीएलओ ऐप का समुचित रूप से उपयोग करते हुए प्रपत्रों को भरने एवं अन्य कई निर्देश दिये गये.

उपस्थित लोग : बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, गढ़वा के संजय कुमार, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी भवनाथपुर के प्रभाकर मिर्धा समेत सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है