संवेदक की लापरवाही से 10 घंटे तक बाधित रही शहर की बिजली
गढ़वा- चिनिया सड़क निर्माण के संवेदक की लापरवाही से आये दिन शहर के लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.
प्रतिनिधि, गढ़वा गढ़वा- चिनिया सड़क निर्माण के संवेदक की लापरवाही से आये दिन शहर के लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है. शनिवार की रात 12 बजे चिनिया रोड में कंपनी के कर्मियों के लापरवाही से बिजली का एक पोल टूट गया. जिससे शहर के तीन वार्डों में बिजली की अपूर्ति बंद हो गयी. बिजली विभाग लगभग 10 घंटे के बाद रविवार को सुबह10 बजे नया पोल गाड़कर बिजली की अपूर्ति शुरू की गयी.सड़क निर्माण कंपनी द्वारा इसके पहले भी चिनिया रोड में बिजली आपूर्ति को बाधित किया जा चुका है. बताते चलें कि इस सड़क निर्माण में मात्र तीन किलोमीटर का एरिया ही शहरी क्षेत्र में पड़ता है, लेकिन संवेदक की लापरवाही से पिछले छह माह में भी शहरी क्षेत्र की सड़कों को नहीं बनाया जा सका है. संवेदक के द्वारा कभी सड़क को काटकर छोड़ दिया जाता है, तो कभी नाली के नाम पर गड्डा काटकर छोड़ दिया जाता है. इसके कारण इस सड़क से चलनेवाले लोग आये दिन परेशान रहते हैं. यह मार्ग समाहरणालय, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आवास एवं बिरसा मुंडा पार्क व हेलिपैड जानेवाली महत्वपूर्ण मार्ग है, लेकिन सड़क निर्माण कंपनी अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रही है. और न हीं जिला प्रशासन इस मामले में कोई सत्क्षेप करते दिख रहा है यह शहर वासियों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. शहर के लोगों ने कहा कि जिला प्रशासन को इस मामले पर ध्यान देना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
