जिला कांग्रेस चला गांव की ओर कार्यक्रम में सुनी समस्याएं
जिला कांग्रेस चला गांव की ओर कार्यक्रम में सुनी समस्याएं
प्रतिनिधि, गढ़वा जिला कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष इंजीनियर ओबैदुल्लाह हक़ अंसारी के नेतृत्व में चलाये जा रहे जिला कांग्रेस चला गांव की ओर कार्यक्रम के तहत कांग्रेस टीम द्वारा जिले के विभिन्न गांवों में चौपाल लगाकर आम जनता की समस्याएं सुनी जा रही है. कांग्रेस दल गरीबों, किसानों, युवाओं, महिलाओं और छात्रों सहित सभी वर्गों की शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित करने के प्रयास में सक्रिय है. इसी क्रम में टीम नगर ऊंटारी के नगर पंचायत क्षेत्र स्थित वार्ड संख्या 17, निमियाडीह टोला पहुंची, जहां मुख्य रूप से आदिवासी समुदाय निवास करता है. ग्रामीणों ने टीम का स्वागत किया और तीन प्रमुख समस्याएं रखीं, अधूरी सड़क निर्माण कार्य को पूरा कराने, बिना भवन वाले विद्यालय की व्यवस्था सुधारने तथा आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण की मांग की. जिलाध्यक्ष ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने तत्काल जिला शिक्षा अधीक्षक से फोन पर बात कर विद्यालय भवन निर्माण को लेकर चर्चा की. शिक्षा अधीक्षक ने छठ पूजा के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया. वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेंद्रनाथ तिवारी ने सड़क निर्माण के मुद्दे पर नगर पंचायत पदाधिकारी और नगर ऊंटारी सीओ से वार्ता की. आंगनबाड़ी भवन के लिए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी से भी संपर्क किया गया, जिन्होंने शीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिया. ग्रामीणों ने छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए रास्ते में मिट्टी डालने की मांग की, जिस पर नगर पंचायत अधिकारी ने शनिवार तक कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया. स्थानीय नागरिकों ने कांग्रेस की सक्रियता और संवेदनशीलता की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
