ग्राम सड़क योजना के फेज-3 की राशि भुगतान की मांग

Demand for payment of Phase-3 amount of Gram Sadak Yojana

By SANJAY | July 24, 2025 10:18 PM

गढ़वा : नयी दिल्ली स्थित कृषि भवन में गुरुवार को पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने केंद्रीय ग्रामीण विकास सचिव शैलेश कुमार सिंह से मुलाकात की. इस दौरान सांसद ने कहा कि पलामू संसदीय क्षेत्र के दोनों जिले गढ़वा व पलामू में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-3 व पीएम जनमन योजनाओं की राशि भुगतान कराने और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-4 के तहत चयनित सड़कों की स्वीकृति का अनुरोध किया. साथ ही झारखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास प्लस 2018 में प्रतीक्षारत 2 लाख 22 हजार 69 पात्र लाभार्थियों को आवास मुहैया कराने का अनुरोध किया है. सांसद ने बताया कि सचिव ने उपरोक्त मामले में आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. साथ ही झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्रीनिवासन से फोन पर बात कर इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है