उपायुक्त न्यायालय कार्य के बहिष्कार का निर्णय

अधिवक्ता के हुए दुर्व्यवहार को लेकर लिया गया फैसला

By Akarsh Aniket | July 25, 2025 10:46 PM

अधिवक्ता के हुए दुर्व्यवहार को लेकर लिया गया फैसला

गढ़वा : जिला अधिवक्ता संघ भवन में शुक्रवार को संघ की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता भृगु नाथ दुबे ने की .बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की अधिवक्ता शंभूनाथ दुबे के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले को लेकर सभी अधिवक्ता उपायुक्त न्यायालय का कार्य अनिश्चितकालीन बहिष्कार करेंगे. बताया गया कि गढ़वा अधिवक्ता उपायुक्त के न्यायालय में न्यायिक कार्य के लिए 16 जुलाई को उपस्थित हुए थे, जिसमें विभिन्न वाद की कार्यवाही के क्रम में अपने पक्षकार की ओर से अधिवक्ता के रूप में शंभू नाथ दुबे अपना पक्ष रखने के लिए उपस्थित हुए. आरोप हैं इस दौरान उपायुक्त ने उनके साथ सम्मानजनख व्यवहार नहीं किया, जिसको लेकर कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है