सतबहिनी झरना तीर्थस्थल पर असमाजिक गतिविधियों पर जतायी चिंता

सतबहिनी झरना तीर्थस्थल पर असमाजिक गतिविधियों पर जतायी चिंता

By Akarsh Aniket | August 10, 2025 9:33 PM

कांडी : सतबहिनी झरना तीर्थस्थल पर सतबहिनी विकास समिति के साथ-साथ श्रद्धालुओं व आम लोगों की एक बैठक हुई. बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान तीर्थस्थल पर होने वाली असमाजिक गतिविधियों पर भी चिंता जतायी गयी. मौके पर मां सतबहिनी झरना तीर्थ व पर्यटन विकास समिति के अध्यक्ष सह विधायक नरेश प्रसाद सिंह भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि इस स्थान पर अव्वल दर्जे के पर्यटन स्थल में विकसित करने के लिए इंतजाम किये जा रहा हैं. कुछ ही समय में बदलाव देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस स्थल पर चोरी करने के साथ सामग्री व संरचना की तोड़फोड़ करने की इजाजत किसी को भी नहीं दी जायेगी. उन्होंने कहा कि इस तरह की असमाजिक गतिविधियों को अंजाम देने वालों पर सख्त कारवाई के जायेगी. उन्होंने कहा कि पर्यटनस्थल के विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार है. इसका क्रियान्वयन शीघ्र किया जायेगा. सचिव मुरलीधर मिश्र ने कहा कि यहां की सबसे बड़ी समस्या असमाजिक तत्वों द्वारा की जा रही तोड़फोड़ व चोरी की है. स्थल की गरिमा बचाये रखना अत्यंत आवश्यक है. इस अवसर पर सुदर्शन तिवारी, अतिश कुमार सिंह, संत हरिदास, अखिलेश सिंह, विभूति नारायण दूबे, अशर्फी सिंह, मुखिया पांडेय, शंभूनाथ सिंह, रघुनंदन राम, दिलीप पांडेय, अरूण राम, कामेश्वर ठाकुर, ध्रुव कुमार पांडेय, बैजनाथ पांडेय,बटेश्वर सिंह, सुखदेव साह, निरंजन सिंह, गोरखनाथ सिंह, शंभू साव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है