पर्यावरण संतुलित करने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरी: सत्येन्द्रनाथ

पर्यावरण संतुलित करने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरी: सत्येन्द्रनाथ

By Akarsh Aniket | August 11, 2025 10:09 PM

गढ़वा. रंका प्रखंड के सिरोई में वन विभाग की ओर से सोमवार के 76वां वन महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें उपस्थित लोगों ने पर्यावरण के संरक्षण को लेकर संकल्प लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी सहित विभाग के अन्य पदाधिकारियों ने पौधरोपण कर वन महोत्सव का शुभारंभ किया. इस मौके पर विधायक ने कहा कि पेड़-पौधों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है. पर्यावरण संरक्षण के प्रति अगर हमसभी आज नहीं चेते तो, भविष्य में लोगों को अपने साथ ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर चलना पड़ेगा. लगातर वनों की कटाई और उसका दोहन से पर्यावरण असंतुलित हो गया है. पर्यावरण को संतुलित करने के लिए सबो को सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है. विधायक ने कहा कि पहले के समय में लोग कूप का पानी पीते थे, उस दौरान पेड़-पौंधों की संख्य अधिक थी. इसके कारण जल पूरी तरह शुद्ध था. लेकिन अब जलस्तर भी लगातार नीचे जा रहा है. वनों के अंधाधुध कटायी के कारण जल भी प्रदूषित हो चुका है. अब लोग चापाकल का पानी पीने से भी परहेज करने लगे है. लोग 20 रुपये लीटर की दर से पानी की खरीदकर पानी पी रहे हैं. समाज के लोग समय रहते नही चेते तो, आने वाले समय में पानी की तरह ऑक्सीजन भी सिलेंडर में लेकर चलना पड़ेगा. उन्होंने उपस्थित लोगों से विशेष अवसर पर पौधारोपण कर उसकी रक्षा करने की अपील की. विधायक ने कहा कि पेड़ को लोग भगवान की तरह माने, तभी जाकर पर्यावरण का संरक्षण किया जा सकेगा. कार्यक्रम को दक्षिणी वन प्रमंडल पदाधिकारी के अलावा अन्य लोगों ने भी संबोधित किया. इस मौके पर भाजपा नेता मुरारी यादव, उमा देवी, बलराम यादव, मनोज ठाकुर, नारद सिंह, पीताम्बर सिंह, संजय सिंह, शेखर भुईया, रामकिशुन यादव, योगेन्द्र साव, लतीफ अंसारी, बनवारी साव, सुनील माली, संतोष तिवारी, विवेकानंद तिवारी, लक्ष्मीकांत पांडेय सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है