बीमारियों को रोकने के लिए सफाई जरूरी
बीमारियों को रोकने के लिए सफाई जरूरी
बंशीधर नगर. झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित दो दिवसीय स्वच्छता अभियान का समापन रविवार को हुआ. इस अभियान में न्यायिक पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी निभायी. स्वच्छता अभियान का नेतृत्व एडीजे वन संजय कुमार सिंह ने किया. उनके साथ एडीजे टू मनोज कुमार त्रिपाठी,एसीजेएम अरविंद कच्छप,सिविल जज सीनियर डिवीजन सह न्यायिक दंडाधिकारी वन कमलेश बेहरा,सिविल जज सीनियर डिवीजन टू राकेश रौशन,एसडीजेएम सह अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति के सचिव आलोक ओझा व न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सह प्रभारी न्यायाधीश शैलेंद्र कुमार नापित ने भी हिस्सा लिया. एडीजे वन संजय कुमार सिंह ने कहा कि बरसात के मौसम में जलजमाव व गंदगी के कारण दुर्गंध और बीमारियों का खतरा रहता है, इसे रोकने के लिए सफाई बेहद आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
