शहर के सभी 17 छठ घाटों की सफाई पूरी

छठ महापर्व को लेकर अलग-अलग शिफ्ट में हो रहा है काम

By Akarsh Aniket | October 23, 2025 9:28 PM

छठ महापर्व को लेकर अलग-अलग शिफ्ट में हो रहा है काम प्रतिनिधि, गढ़वा छठ महापर्व के मद्देनजर शहर में साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त कर ली गयी है. गढ़वा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि छठ महापर्व को लेकर नगर परिषद पूरी तरह सजग और सक्रिय होकर कार्य कर रहा है. गढ़वा नगर परिषद के परिधि में आने वाले सभी 17 छठ घाटों की साफ-सफाई का काम 15 दिनों पहले ही शुरू कर दिया गया था. घाटों की सफाई का काम लगभग पूरा हो गया है. उन्होंने कहा कि साफ सफाई का काम अलग-अलग शिफ्टों में 24 घंटा हो रहा है. सभी छठ घाटों पर नगर परिषद की ओर से टैंकर की भी व्यवस्था की जा रही है. इन सभी कार्यों की मॉनिटरिंग निरंतर की जा रही है. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र में छठ महापर्व साफ व स्वच्छ वातावरण में संपन्न हो इसके लिए हर संभव सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है. सफाई कार्य को लेकर जहां नगर परिषद सक्रियता के साथ लगा हुआ है, वहीं इस कार्य को सफल बनाने में क्लब के सदस्य अजय केशरी, नमन केशरी, कुशल केशरी, ऋषिक जायसवाल, प्रीतम केशरी, विश्वजीत केशरी, अंकित कांस्यकार, शुभम केशरी, अभिजीत पटेल, राजा केशरी, विक्कू कांस्यकार, शिवम केशरी, राहुल कुशवाहा, अंकुर अग्रवाल, अंशु कांस्यकार, अर्पित राज और शिवम सोनी सहित कई अन्य युवाओं का सक्रिय योगदान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है