नहाये-खाय के साथ आज से छठ महापर्व शुरू

नहाये-खाय के साथ आज से छठ महापर्व शुरू

By Akarsh Aniket | October 24, 2025 8:28 PM

प्रतिनिधि, गढ़वा तीन दिवसीय आस्था, विश्वास और कठोर तपस्या का महापर्व छठ शनिवार को नहाये-खाय के साथ विधिवत रूप से प्रारंभ होगा. भोर होते ही श्रद्धालुओं ने घरों की साफ-सफाई कर पवित्रता का विशेष ध्यान रखते हुए पर्व की शुरुआत करेंगे. व्रती स्नान भगवान भास्कर से पारिवारिक सुख समृद्धि व संतान की दीर्घायु की कामना भी करेंगे. नहाये खाय की प्रथा के तहत श्रद्धालु कद्दू-भात व चना दाल सहित सात्विक भोजन ग्रहण कर व्रत की शुरुआत करेंगे. नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छठ उत्सव की रौनक दिखाई देने लगी है. जबकि रविवार को खरना के साथ दूसरा दिन मनाया जायेगा, जिसमें गुड़–चावल की खीर और पुड़ी का प्रसाद व्रती ग्रहण कर 36 घंटे के निर्जला व्रत का संकल्प लेंगे. इसके बाद सोमवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य और मंगलवार की सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देकर महापर्व संपन्न होगा. नगरवासी और जिला मुख्यालय के आसपास के लोग पूरे उत्साह, भक्ति और पवित्रता के साथ इस महापर्व को मनाने के लिए उत्सुक दिखाई दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है