अंडरपास की मांग को लेकर बाइपास सड़क निर्माण कार्य रोका

अंडरपास की मांग को लेकर बाइपास सड़क निर्माण कार्य रोका

By Prabhat Khabar | May 21, 2024 3:11 PM

रमना प्रखंड मुख्यालय में बन रहे फोर लेन बाइपास सड़क में मूर्ति टोला के समीप अंडरपास बनाने की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने बाइपास सड़क निर्माण का काम बंद करा दिया. ग्रामीण महेंद्र प्रजापति, रमाकांत प्रजापति, सुमित्रा देवी, रानी देवी, सोनी देवी, सुषमा देवी, सुनैना देवी,अनीता देवी, गुड्डू पासवान, लालचंद प्रजापति, सुदामा प्रजापति, राजेंद्र यादव, बंशीधर यादव, चंदन यादव, मीरा देवी, संतोष यादव, मुकेश प्रजापति, अकली देवी, बसवा देवी, कुलदीप प्रजापति, वासुदेव प्रजापति व प्रभा देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया की मूर्ति टोला के समीप अंडरपास अत्यंत आवश्यक है. ग्रामीणों ने कहा कि मूर्ति टोला के समीप बाइपास निर्माण होने से टोला दो भाग में बंट जायेगा. साथ ही स्थानीय ग्रामीणों को आंगनबाड़ी केंद्र, अस्पताल व थाना भवन सहित अन्य जगहों पर जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. ग्रामीणों ने कहा कि इसके पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग निदेशक को आवेदन देकर उक्त स्थल पर अंडरपास स्वीकृति की मांग की गयी थी. लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया. ग्रामीणों ने इस मामले पर प्राथमिकता के आधार पर अंडरपास निर्माण कराने की मांग की है. इधर जिप अध्यक्ष शांति देवी ने निर्माण कार्य स्थल पर उपस्थित एमजीएम कंपनी के अधिकारी विनोद कुमार सिंह व कमल हसन से ग्रामीणों की समस्याओं को अवगत कराते हुए अंडरपास स्वीकृत कराने की मांग की है. शांति देवी ने ग्रामीणों का आश्वासन दिया कि तीन दिनों के अंदर अंडरपास का स्वीकृति नहीं मिलती है, तो उच्च अधिकारी को सूचित किया जायेगा. मौके पर बीडीसी प्रतिनिधि अनुज कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष बलजीत सोनी व विधायक प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version